जयपुर। चित्रकूट थाना इलाके में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर महिला से दुष्कर्म करने मामला सामने आया है। पीडिता आरोप है कि आरोपित ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पिछले डेढ़ साल तक देहशोषण करता रहा। इस संबंध में थाने में पीड़ित महिला ने आरोपित परिचित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि चित्रकूट नगर की रहने वाली महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी सहेली का भाई होने के कारण आरोपित को वह जानती थी।
बातचीत के दौरान आरोपित ने उससे दोस्ती कर ली। आरोप है कि फरवरी-2024 में मिलने के बहाने आरोपी घर आया और बातचीत के दौरान कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर धोखे से पिलाकर बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं उसका अश्लील वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया।
होश आने पर विरोध करने पर मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाया। इसके बाद से आरोपित अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर पिछले डेढ़ साल तक देहशोषण करता रहा। ब्लैकमेल कर देहशोषण से परेशान होकर पीड़िता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया।
नहाते समय महिला का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर विवाहिता से दुष्कर्म
वहीं झोटवाड़ा थाना इलाके में नहाते समय महिला का वीडियो बना कर ब्लैकमेल कर एक विवाहिता से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित विवाहिता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने बताया कि झोटवाड़ा की रहने वाली 28 वर्षीय विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया है कि परिचित होने के कारण वह आरोपित को जानती है। आरोप है कि नहाते समय आरोपित परिचित ने उसका वीडियो अपने मोबाइल में चोरी-छिपे बना लिया।
मिलने आने पर उसे मोबाइल में नहाते हुए का बनाया वीडियो दिखाया। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर ब्लैकमेल कर धमकी देकर दुष्कर्म किया। इस संबंध में थाने में पीड़ित विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।