जयपुर। बगरू थाना इलाके में शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। अविवाहित होना बताकर आरोपित ने दोस्ती कर शादी के लिए प्रपोज किया और फिर देहशोषण करता रहा। इस दौरान युवती का गर्भवती होने का पता चलने पर आरोपित उसे छोड फरार हो गया। इस संबंध में पीडिता थाने पहंची और मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने बताया कि बगरू की रहने वाली युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात आरोपित से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपित ने उससे दोस्ती कर ली। मिलने-जुलने पर खुद को अविवाहित होना बताकर शादी करने के लिए प्रपोज किया। आरोप है कि मार्च-2025 में मिलने आने पर अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती की।
विरोध करने पर शादी करने का वादा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। शादी करने का झांसा देकर आरोपित ने उसका देह शोषण किया। देहशोषण के दौरान गर्भवती होने का पता चलने पर आरोपी उसे छोड़कर भाग निकला। धोखे का एहसास होने पर पीड़ित युवती ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म
वहीं जवाहर सर्किल थाना इलाके में परिचित युवक ने मिलने के बहाने युवती के घर आया और फिर धोखे से नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान आरोपित ने मोबाइल में अश्लील वीडियो बना लिए। विरोध करने पर अश्लील फोटो-वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। इस संंबंध में पीडिता की ओर से मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने बताया कि जवाहर सर्किल की रहने वाली युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि परिचित होने के कारण आरोपित से बातचीत होने के साथ ही घर पर आना-जाना था। आरोप है कि घर पर अकेला होने के दौरान आरोपित परिचित मिलने के बहाने आया था। मिलने आने पर अपने साथ खाने-पीने का सामान भी लेकर आया था। कोल्ड ड्रिंक में नशीली पदार्थ मिलाकर धोखे से उसे पिला दिया।
बेहोशी की हालत में आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म कर अपने मोबाइल में अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए। होश आने पर विरोध करने पर अश्लील फोटो-वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। बदनाम करने की धमकी देकर आरोपी चला गया। पीड़िता ने आरोपी परिचित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।




















