प्रेम -प्रसंग के शक के चलते महिला को पेड़ से बांधकर डंडो से मारा

0
226

जयपुर। बगरु थाना इलाके में एक महिला को उधार रुपए देना भारी पड़ गया। उधारी के रुपए के लिए महिला ने बार -बार युवक को फोन किए तो युवक की गुस्साई पत्नी ने पीड़ित महिला को आंगन के पेड़ से बांधकर जमकर मारा। यहीं नहीं मारपीट के दौरान महिला चोटिल हो गई तो उसके जख्मों में नमक भर दिया। गुस्साए मॉ -बेटे के चुगंल मुक्त करवा परिजनों ने गंभीर घायल अवस्था में पीड़िता को बगरु अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। मेडिकल इत्तला पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर मॉ -बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रहीं है।

एसआई भोपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला ने मामला दर्ज कराया है कि उसने अपने परिचित को करीब तीन से चार पहले डेढ लाख रुपए उधार दिए थे। जिसके बाद आरोपी पैसे लौटाने में आज-कल कर रहा था। पैसे वापस लेने के लिए वो परिचित को फोन करती थी। 2 अक्टूबर को सुबह करीब साढ़े 10 बजे वह बाथरुम में कपड़े धो रही थी। इस दौरान परिचित की पत्नी और उसका बेटा घर पहुंच ।

घर के अंदर घुसते ही उसकी पत्नी ने शोर मचाना शुरु कर दिया और अपने पति के बारे में पूछताछ करने लग गई और इसी दौरान उसने मारपीट करना शुरु कर दिया। गुस्साई महिला पीड़िता के बाल पकड़कर उसे आंगन तक घसीटकर ले आई। आरोपी महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर उसे नीम के पेड़ से बांध दिया और ईंट -डंडे से उसके साथ मारपीट करती रहीं। डंडे के वार से महिला जख्मी हो गई। इसी दौरान मॉ-बेटे ने मिलकर घर से लाई नमक की थैली से नमक लेकर उसके जख्मों में भर दिया।

पड़ोसी की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन, पति मॉ -बेटे को लेकर हुआ फरार

शोर-शराबे की आवाज सुन कर पड़ोसी मौके पर पहुंच और घटना की जानकारी पीड़ित महिला के परिजनों को दी। खेत पर काम कर रहें परिजन बीच-बचाव करने के लिए मौके पर पहुंचे। इसी दौरान आरोपी महिला का पति बाइक लेकर घटना स्थल पर पहुंचा और मॉ -बेटे को लेकर फरार हो गया। जिसके बाद परिजनों ने घायल अवस्था में पीड़िता को उपचार के लिए बगरु अस्पताल भिजवाया।

मॉ -बेटे को था अवैध संबंधों का शक

बताया जा रहा है कि गुस्साई महिला और उसके बेटे को महिला से अवैध संबंध का शक था। मोबाइल बार-बार एक ही नंबर की कॉल देखकर विवाहिता को जोश आ गया और उसने अपने बेटे के साथ मिलकर पीड़िता से मारपीट शुरु कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here