वेलनेस एवं होलिस्टिक डेवलपमेंट विषय पर कार्यशाला आयोजित

0
146

जयपुर। स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित “वेलनेस एवं होलिस्टिक डेवलपमेंट” विषय पर पाँच दिवसीय छात्र कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह कार्यशाला मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग एवं यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज़ एवं एथिक्स समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास तथा मूल्य-आधारित जीवन दृष्टिकोण को सुदृढ़ करना था।

कार्यशाला के समापन सत्र की अध्यक्षता डॉ. अविनाश पंवार, निदेशक, सेंटर फॉर ई-गवर्नेंस, राजस्थान द्वारा की गई। अपने उद्बोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में नैतिक मूल्यों तथा संतुलित जीवनशैली के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने इस प्रकार की सार्थक कार्यशालाओं के आयोजन हेतु एस.के.आई.टी. की सराहना की तथा विद्यार्थियों को कार्यशाला से प्राप्त ज्ञान को अपने दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर पाँच दिनों तक उनकी सक्रिय सहभागिता और प्रतिबद्धता को सम्मानित किया गया।

कार्यशाला में इस क्षेत्र के कई प्रसिद्ध विशेषज्ञों ने अपने ज्ञान और अनुभव साझा किए, जिनमें डॉ. रोहित कुमार जैन, राजस्थान विश्वविद्यालय; सत्यपाल सिंह, निदेशक, योगपथ फाउंडेशन, जयपुर; डॉ. चंदन कुमार, छात्र परामर्शदाता, एस.के.आई.टी., जयपुर; तथा डॉ. अमित झालानी, समन्वयक, यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज़ एवं एथिक्स समिति शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here