जयपुर। पुलिस कमिश्नर जयपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे पांच दिवसीय विशेष अभियान के तहत सांगानेर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में एक युवक और एक महिला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 56 ग्राम स्मैक एवं अवैध शराब जब्त की है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल एवं सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर हरि शंकर शर्मा के सुपरविजन में थाना सांगानेर प्रभारी लिखमाराम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
जहां टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचते हुए आरोपी विक्रम निवासी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली हाल सांगानेर को को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 56 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ की सप्लाई चेन को लेकर पूछताछ कर रही है।
इसी दौरान पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में भी कार्रवाई करते हुए महिला आरोपी निक्की निवासी सांगानेर जयपुर को गिरफ्तार कर अवैध शराब जब्त की गई है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल शंकरलाल एवं कांस्टेबल दीपक की विशेष भूमिका रही। पुलिस द्वारा दोनों मामलों में आगे की जांच जारी है तथा अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश की जा रही है।




















