न्याय की मांग को लेकर टावर पर चढ़ा युवक

0
116

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय के पास बुधवार को एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। घटना बुधवार सुबह 11 बजे की है। करीब 2 घंटे की समझाइश के बाद युवक को 1 बजे नीचे उतरा जा सका। वह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहा था। इस घटना के बाद विधायकपुरी थाने में नंदलाल (34) पुत्र रथमल प्रजापति निवासी फतेहपुर सीकर से पूछताछ की जा रही है।

विधायकपुरी थाना सीआई शेषकर्ण चारण ने बताया कि युवक नंदलाल के खिलाफ सीकर के फतेहपुर में वर्ष 2022 में अपहरण और पॉक्सो एक्ट में एफआईआर हुई थी। इसके बाद कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया था। एक साल जेल में रहने के बाद वह बाहर आया और उस ने पुलिस को अपने बेगुनाह होने के सबूत दिए। बुधवार को नंदलाल अपने बेगुनाही के सबूत लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा। नंदलाल ने बताया कि उस के खिलाफ जो अपहरण और पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज हुई थी जो गलत है।

फतेहपुर थाना पुलिस ने उस के खिलाफ दर्ज केस की सही जांच नहीं की, नहीं तो उसे जेल नहीं जाना पड़ता। अब वह उन जांच अधिकारी जिस ने उस के खिलाफ दर्ज झूठे केस की जांच सही नहीं की थी कार्रवाई की मांग की हैं। नंदलाल ने विधायकपुरी थाना पुलिस को कई सबूत दिखाए, जिस से वह बेगुनाह साबित हो रहा है। हालांकि पुलिस ने उस से लिखित में एक रिपोर्ट ली है। जिस में नंदलाल ने मोबाइल टावर पर चढ़ने की पूरी वजह लिखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here