ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या

0
39

जयपुर। शिवदासपुरा इलाके में मंगलवार सुबह एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है।

जीआरपी थाना पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान तितरिया गांव निवासी शंकर लाल (40) के रूप में हुई है। वह शिवदासपुरा में पंचर की दुकान चलाता था और पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहता था। मंगलवार सुबह करीब सात बजे वह बाइक लेकर घर से निकला और शिवदासपुरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक किनारे बाइक खड़ी कर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसकी जेब से मिले मोबाइल फोन को जब्त कर कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। पुलिस ने बाइक भी जब्त कर ली है। प्रारंभिक जांच के बाद परिजनों से पूछताछ की जा रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here