जयपुर। बिंदायका थाना क्षेत्र के सिरसी स्थित पालवाले बालाजी मंदिर रोड पर बुधवार को आदिनाथ नगर कॉलोनी के पास बेसमेंट खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार होटल निर्माण के लिए हो रही खुदाई में मिट्टी धंसने से पानी से भरा ट्रैक्टर-टैंकर पलट गया।
जिसके नीचे 19 वर्षीय युवक दब गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और मजदूरों ने कड़ी मशक्कत कर युवक को बाहर निकाला और पास के बालाजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच कर रही है।
थानाधिकारी विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि थाना इलाके में स्थित आदिनाथ नगर कॉलोनी के पास होटल निर्माण के लिए हो रही खुदाई में मिट्टी धंसने से पानी से भरा ट्रैक्टर-टैंकर पलट गया। जिसके नीचे दबने से समर्थ मीणा (19) मौत हो गई जो हेल्पर का काम करता था। शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।