जयपुर। कालवाड़ थाना इलाके में ट्रॉली के नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मिट्टी से भरी ट्रॉली खाली करने के दौरान हाइड्रोलिक पम्प अटक गया। इससे असंतुलित होकर ट्रॉली पलट गई। इससे वहां पर काम कर रहा एक युवक नीचे दब गया। मृतक की पहचान रोजदा निवासी राजू लाल के रूप में हुई है। घटना मांचवा गांव की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।