गंदे नाले में भरे पानी में डूबने से युवक की मौत

0
95

जयपुर। महेश नगर थाना इलाके में स्थित गंदे नाले में भरे पानी में डूबने से गुरुवार दोपहर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम की मदद से नाले से शव को बाहर निकाला। पुलिस को नाले के पास युवक की चप्पल खुली हुई मिली है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को जयपुरिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी सोडाला) योगेश चौधरी ने बताया कि महेश नगर करतारपुरा स्थित राधा गोविंद मंदिर के पीछे नाले में युवक की लाश मिली। दोपहर करीब 3 बजे लोगों ने गंदे नाले में भरे पानी में युवक को डूबते देखा। युवक के डूबने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। महेश नगर थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची।

पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। करीब आधा घंटे की मशक्कत कर युवक को बाहर निकाला गया। जांच करने पर पानी में डूबने से उसकी मौत होने का पता चला। पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को जयपुरिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया।

पुलिस का कहना है कि मृतक के हाथ पर मुकेश लिखा हुआ है, उसकी उम्र करीब 40 साल है। मृतक की चप्पल भी नाले के पास खुली हुई मिली है। इसके चलते सुसाइड करने की बात से भी इनकार नहीं किया जा रहा। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here