जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में स्थित जगन्नाथ सरोवर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मंदिर के पास तालाब के किनारे युवक का शव पड़ा देख स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाइल के आधार पर उसकी शिनाख्त कर इसकी सूचना परिजनों को दी। जहां से उसका पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
हेड कान्स्टेबल दयाराम ने बताया कि रविवार देर शाम को गोनेर में स्थित जगन्नाथ सरोवर की पाल पर एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया और उसके पास मिले मोबाइल के आधार पर उसकी शिनाख्त श्रवण लाल रैगर (58) पुत्र रामसुख रैगर लूनियावास,बालाजी मोड़ निवासी के रुप में की। पुलिस ने इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी। परिजनों के अस्पताल पहुंचने के बाद उसका पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।




















