तीन मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरने से एक युवक की मौत

0
239

जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में तीन मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से गिरने से युवक की मौत हो गई। जो प्लंबर का काम कर रहा था और बैलेंस बिगड़ने पर वह ग्राउंड फ्लोर पर आकर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के भाई की शिकायत पर बिल्डिंग मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल संदीप ने बताया कि हादसे में कुंडा आमेर निवासी पप्पू राम सैनी (38) की मौत हो गई। वह प्लंबर का काम करता था और पत्नी व बेटा-बेटी के साथ रहता था। पिछले कुछ दिनों ने गांधी पथ स्थित लालरपुरा में तीन मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग में पप्पू राम सैनी प्लम्बर का काम कर रहा था। 29 अक्टूबर को सुबह वह निर्माणाधीन बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर काम कर रहा था। काम करते समय अचानक बैलेंस बिगड़ने पर वह ग्राउंड फ्लोर पर गिरा।

छत से नीचे गिरकर गंभीर रुप से घायल होने पर वहां मौजूद लोगों ने उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर ने इलाज के दौरान पप्पू राम को मृत घोषित कर दिया। मेडिकल सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। थाने में मृतक के भाई कालूराम ने बिल्डिंग मालिक की लापरवाही के चलते मौत होने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here