जयपुर। बजाज नगर थाना थाना इलाके में एक युवक की बिजली के पोल में करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया हैं। मृतक युवक एक कैफे में काम किया करता था।
पुलिस ने बताया अजय सिंह (24) निवासी बरौली छार नदबई-भरतपुर की बिजली के पोल में आ रहे करंट से माैत हाे गई। अजय सिंह अपने छोटे भाई संदीप सिंह के साथ अहिंसा मार्ग पर ही रहता था और त्रिवेणी नगर में एक कैफे पर काम करता था। अजय सिंह कैफे में ड्यूटी पूरी कर अपने किराए के कमरे पर लौट रहा था। इस दौरान तेज बरसात हो रही थी।
मेन रोड से अहिंसा मार्ग में जाने के लिए घूमने के दौरान कॉलोनी के पानी निकासी के लिए जुड़े मुख्य नाले के गड्ढे में बाइक सहित गिर गया। उसी गड्ढे के पास बिजली सप्लाई करने का सीमेंट का पोल लगा हुआ था। बरसात के कारण पोल में आ रहे करंट की चपेट में अजय आ गया जिस की मौके पर ही मौत हो गई।