जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में एक ट्रांसफार्मर कम्पनी में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मौत के बाद बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर जमा हो गए और मुआवजे की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीकर निवासी 35 वर्षीय रणजीत सिंह शेखावत एक ट्रांसफार्मर निर्माण करने वाली कम्पनी में काम करता था निर्माण करने के दौरान गुरुवार शाम को रणजीत को करंट लग गया। इससे वह बुरी तरह से झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
इसके बाद शुक्रवार सुबह परिजन थाने पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक और परिजनों का समझौता करवा दिया। समझौते के बाद परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया। बताया जा रहा है कि रणजीत परिवार का एक मात्र सहारा थे। उनके अलावा परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है।