बीटेक कर रहे एक युवक ने की आत्महत्या

0
194
Young man commits suicide by hanging himself in hotel
Young man commits suicide by hanging himself in hotel

जयपुर/कोटा। कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके में रहकर बीटेक कर रहे गोंडा जिला उत्तर प्रदेश के एक युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि मृतक युवक आठ साल से कोटा में रह रहा था। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया है।

सहायक उप निरीक्षक लाल सिंह ने बताया कि गोंडा के बीरपुर कटरू ( उत्तर प्रदेश ) निवासी 27 वर्षीय नूर मोहम्मद ने गुरुवार देर रात आत्महत्या की है। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। साथ ही परिजनों को इस संबंध में सूचना भी दी।

सहायक उप निरीक्षक ने बताया कि नूर मोहम्मद कोटा के विज्ञान नगर इलाके में किराए से कमरा लेकर रहता था और जिस मकान में वह रहता था,उसमें ऊपर मकान मालिक और नीचे के फ्लोर पर तीन कमरों में अलग-अलग तीन लड़के रहते थे। नूर मोहम्मद गुरुवार शाम को घर से बाहर नहीं निकला था और उसके रूम पर टिफिन देने आए व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसने कमरा नहीं खोला। फोन करने पर भी उसने जवाब नहीं दिया। इसके बाद उसने कमरे के रोशनदान से देखा तो घटना का पता चला।

उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस को घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक के परिजनों को इस संबंध में सूचना दी है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि नूर मोहम्मद 2016 से ही कोटा में है और छह भाई-बहनों सबसे छोटा वह था। उसने पहले 11वीं और 12वीं की पढ़ाई कोटा से की।

इसके बाद 2 साल कोविड-19 के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान भी वह कोटा में ही रहा। इस दौरान उसने यहीं से कोचिंग भी की थी। इसके बाद में उसका चयन चेन्नई के कॉलेज में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी के लिए हो गया। लेकिन वह कोटा में रहकर ही ऑनलाइन बीटेक की पढ़ाई कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here