जयपुर। गलता गेट पुलिस ने जनहानि का कारण बन रहे प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई करते हुए चाइनीज मांझा बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने चाइनीज मांझे के पांच गट्टे बरामद कर जब्त किए गए हैं।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करन शर्मा ने बताया कि खतरनाक और जनहानि कारित करने वाले मांझे के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इस संबंध में निषेधाज्ञा जारी कर आमजन को सचेत किया गया था। इसके चलते गलता गेट थाना क्षेत्र में खतरनाक प्लास्टिक युक्त चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग से मानव जीवन, पशु-पक्षियों को होने वाले नुकसान को लेकर सतत निगरानी रखी जा रही थी।
इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आकिब खान उर्फ काणा (23) निवासी चार दरवाजा बाहर गलता गेट जयपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चाइनीज मांझे के पांच गट्टे बरामद कर जब्त किए गए हैं।
थानाधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि आमजन की सुरक्षा को देखते हुए चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और इस तरह के खतरनाक कृत्यों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।




















