फ्लैट से 2.37 करोड़ का नशा सहित एक युवक गिरफ्तार

0
58
A young man was arrested from a flat with drugs worth ₹2.37 crore.
A young man was arrested from a flat with drugs worth ₹2.37 crore.

जयपुर। शहर में अवैध हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत श्याम नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं।

इस कार्रवाई में किराए के फ्लैट से अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जब्त नशीले पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2.37 करोड़ रुपए आंकी गई है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि बढ़ती नशे की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ललित किशोर शर्मा के मार्गदर्शन और सहायक पुलिस आयुक्त सुनील प्रसाद शर्मा (सोडाला) के सुपरविजन में थानाधिकारी श्याम नगर दलवीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।

जहां जिला विशेष शाखा के कांस्टेबल संदीप से मिली सूचना के आधार पर श्याम नगर थाना क्षेत्र के नव निर्माण नगर में स्थित एक किराए के फ्लैट पर दबिश दी गई। यहां आरोपी सुखदेव जाट निवासी बायतु जिला बाड़मेर हाल देवी नगर जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से 12 ग्राम एमडीएमए, 1.207 किलोग्राम चरस, 1.171 किलोग्राम अफीम और तीन इलेक्ट्रॉनिक कांटे बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी फ्लैट किराए पर लेकर लंबे समय से अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई कर रहा था। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here