बेसबॉल के डंडे से एक युवक से मारपीट

0
312

जयपुर। विद्याधर नगर थाना इलाके में बेसबॉल के डंडे से एक युवक को पीटने का मामला सामने आया है। रोड किनारे खड़ी उसकी बाइक को बदमाशों ने आग लगा दी। लोगों के इकट्ठा होने पर बदमाश की भागते समय पिस्तौल गिर गई। पुलिस ने पिस्तौल जब्त कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि नेहरु नगर पानीपेच निवासी सद्दाम हुसैन ने मामला दर्ज करवाया है कि रविवार रात वह माल रोड पर एक्सचेंज स्टोर के पास खड़ा था। एक्सचेंज स्टोर के वर्कर से झगड़ा होते देखकर सद्दाम वहां चला गया। बीच-बचाव करने पर सोनू चौधरी नाम का लड़का अपने साथी के साथ वहां से चला गया। कुछ देर बाद वापस लौटकर आने पर झगड़ने लगा। उसकी कनपटी पर पिस्तौल तानकर मारने की धमकी दी। बदमाश सोनू चैधरी के साथी ने बेसबॉल के डंडे से उसके साथ जमकर मारपीट की। रोड किनारे खड़ी उसकी बाइक को आग लगा दी।

शोर-शराबा होने पर लोगों को इकट्ठा होते देखकर दोनों बदमाश भागे। भागते समय सोनू चौधरी के हाथ से पिस्तौल गिर गई। झगड़े की सूचना पर विद्याधर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से आग बुझाकर पूरी तरह बाइक को जलने से बचाया। पुलिस ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार करवाकर रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस मौके पर मिली पिस्तौल को जब्त कर बदमाशों को ढूंढ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here