तेज रफ्तार ट्रोले के युवक को रौंदा

0
260

जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में तेज रफ्तार ट्रोले के युवक को रौंदने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घर जाने के लिए रोड पार करते समय ट्रोला ने टक्कर मार दी। करीब 50 मीटर तक ट्रोला उन्हें अपने साथ घसीटते हुए ले गया। एक्सीडेंट थाना पुलिस ( पश्चिम) ने शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों की मौजूदगी में शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

थानाधिकारी (एक्सीडेंट पश्चिम ) जयदेव सिंह ने बताया कि हादसे में ताराचन्द शर्मा (45) निवासी फतेहपुरा बेगस बगरू की मौत हो गई। वह परिवार के साथ कालवाड़ रोड स्थित हनुमान वाटिका-ए गोकुलपुरा में रहते था और वह कुकड़खेड़ा मंडी में काम करते थे। दोपहर को वह घर जाने के लिए मंडी से पैदल निकले थे। मुरलीपुरा हाईवे पर हर्ष होटल के पास रोड पार कर रहे थे। इसी दौरान ओवर स्पीड ट्रोले ने उनको अपनी चपेट में ले लिया।

ट्रोले के रौंदते हुए निकल जाने के चलते मौके पर ही ताराचंद की मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से ट्रोला लेकर फरार हो गया। हादसे की सूचना पर एक्सीडेंट थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया। पुलिस ने ट्रोले आर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here