पत्थर से सिर कुचल कर युवक की हत्या

0
269
A young man was killed by crushing his head with a stone
A young man was killed by crushing his head with a stone

जयपुर। जय सिंहपुरा थाना इलाके में पत्थर से सिर कुचल कर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया। जिसके बाद पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। वहीं मौके पर पुलिस को एक बड़ा पत्थर मिला है जिसमें खून लगा हुआ है।

एसआई नरेन्द्र ने बताया कि लकड़ा की ढाणी चावंड का मंड के पास खेत में एक युवक का शव पड़े होने की जानकारी मिली थी।  जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर एक पत्थर से सिर कुचले हुए युवक का शव मिला। जिस पर आलाधिकारियों को इस बारे में सूचित किया गया। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया। मृतक युवक की फोटो को इलाके में सर्कुलेट कराई गई है। मृतक की उम्र करीब 32 से 35 साल लग रही है। पुलिस के अनुसार हत्या सात से आठ घंटे पहले की गई है। सिर से खून का रिसाव ताजा है।

इसके अलावा मौके पर पुलिस को एक बड़ा पत्थर मिला है जिस में खून लगा हुआ है। सम्भवत पत्थर से मृतक का सिर कुचला गया हो। पुलिस ने आसपास के थानों में मृतक की फोटो सर्कुलेट कर दी है। वहीं शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया हैं। शिनाख्त होने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू होगी। वहीं इलाके में रहने वाले अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जिस तरह शव मिला है इसके आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here