जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में दस पूर्व रेलवे ट्रेक पर मिले शव की गुत्थी अब उलझती हुई नजर आ रहीं है। पुलिस ने दस दिन रेलवे ट्रेक पर मिले शव को आत्महत्या समझते हुए उसका पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं अब इस मामले में मृतक के भाई ने प्रेम -प्रसंग के चलते हत्या कर शव रेलवे ट्रेक पर फेंकने का आरोप लगाते हुए युवती और उसके परिजनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
थानाधिकारी अनिल जैमिनी ने बताया कि सांगानेर स्थित गोविंदपुरा निवासी जितेंद्र प्रजापत ने मामला दर्ज कराया है कि उसका भाई भागचंद ठेकेदार के मकान पर ही मजदूरी का काम करता था और मकान मालिक के रिश्तेदार की एक लड़की से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। 6 अगस्त को रिश्तेदार ने भाग चंद को लड़की से बात करते देख लिया था।
जिसके बाद रिश्तेदारों ने भागचंद के साथ मारपीट करते हुए उसे जेल भेजने की धमकी दी। रिश्तेदारों के चुगंल से मुक्त होने के बाद भाग चंद ने इस घटना की जानकारी अपने भाई पिंकराज को दी। जिसक बाद रात में भाग चंद हटवाड़ा जाने की बात कह कर घर से निकल गया । देर रात जब भागचंद घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की।
19 अगस्त को मिली परिजनों को सूचना
पूरी रात तलाशने के बाद जब भाग चंद का कुछ पता नहीं चला तो परिजन 7 अगस्त को सांगानेर सदर थाने पहुंचे और भाग चंद की गुमशुदगी दर्ज कराई। आरोप है कि लड़की परिजन भी वहीं मिले। जिसके बाद उन्होने भाग चंद को ढूंढने का आश्वासन दिया और गुमशुदगी दर्ज करवाने की सलाह दी। 19 अगस्त को परिजनों को आरयूएचएच हॉस्पिटल के मुर्दाघर में भाग चंद के शव पड़ा होने की सूचना मिली।
बताया जा रहा है कि 7 अगस्त को सांगानेर सदर इलाके में स्थित सीतापुरा पुलिस के पास रेलवे ट्रेक पर पुलिस को शव पड़ा मिला था। भाई जितेन्द्र प्रजापत का आरोप है कि उसके भाई भागचन्द की प्रेम-प्रसंग के शक में लड़की और उसके घरवालों ने हत्या की है। पुलिस ने कोर्ट इस्तगासे के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।