पुरानी रंजिश में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, मुख्य आरोपी सहित छह गिरफ्तार

0
235
A young man was stabbed to death due to an old rivalry
A young man was stabbed to death due to an old rivalry

जयपुर। राजधानी के जामडोली थाना इलाके के पालड़ी मीणा कच्ची बस्ती में पुरानी रंजिश के चलते रविवार देर रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया। पुलिस जानकारी में सामने आया युवक की हत्या के बाद गुस्साई भीड़ ने जयपुर-आगरा हाईवे (जामडोली) जाम कर दिया और पचास लाख रुपए मुआवजा, मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी, जामडोली थाना अधिकारी के निलंबन सहित फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस की सुनवाई जैसे मांग करने लगे।

पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो जमकर धक्का-मुक्की की गई। साथ ही दुकानों पर पथराव किया,इस पथराव में एक जवान भी घायल हो गया। इधर मामला बिगड़ता देख पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

वहीं पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी और साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई। पुलिस के आलाधिकारी मामले पर नजर रख हुए है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि पुलिस के इस हत्याकांड मे शामिल मुख्य आरोपित सहित छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जिन्हे पकड़ कर थाना लाया जा रहा था। इस दौरान मुख्स आरोपित हिस्ट्रीशीटर अनस खान पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) की पिस्टल छीन कर भाग रहा था। जहां आपसी मुठभेड़ में उसके पैर पर गोली लगी है। जिसका सवाई मानसिंह अस्पताल (एसएमएस) अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मुख्य आरोपी सहित 6 को किया डिटेन

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया जामडोली थाना इलाके के पालड़ी मीणा कच्ची बस्ती निवासी विपिन नायक (22) की पुरानी रंजिश के चलते चाकू घोपकर दिया। सूचना पर मिलने पर परिजन उसे लहूलुहान हालत में सवाई मानसिंह अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान विपिन ने दम तोड़ दिया।

पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि विपिन परचूनी की दुकान पर काम करता था। उसका भट्टा बस्ती निवासी अनस नाम के एक व्यक्ति से पुराना झगड़ा था। एक महीने पहले दोनों में सुलह हो गई, लेकिन फिर दोनों में अनबन शुरू हो गई। जो रविवार रात को अपने साथियों के साथ बाइक पर पालड़ी मीणा आया और आरोपियों ने विपिन को घर के सामने रोक कर अंधेरे की तरफ ले गए। जहां आरोपितों ने विपिन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

उसके चिल्लाने पर आसपास से लोग आए तो बदमाश बाइक लेकर भाग गए। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगालते हुए चाकू से वार कर हत्या मामले में मुख्य आरोपी सहित छह आरोपियों को डिटेन कर थाने लाया जा रहा था। इस दौरान मुख्य आरोपित हिस्ट्रीशीटर अनस खान पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) की पिस्टल छीन कर भाग रहा था। जहां आपसी मुठभेड़ में उसके पैर पर गोली लगी है। जिसका सवाई मानसिंह अस्पताल (एसएमएस) अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं अन्य आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पुलिस अधिकारियों सहित सौ से अधिक जवानों की टीम लगी हुई है। हत्या के मामले में आरोपियों को राउंडअप किया गया है। जिन्हे सुबह पुलिस आरोपियों को जामडोली थाने ला रही थी। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर अनस खान ने एएसआई की पिस्टल छीनने की कोशिश की। बीच बचाव में उसके दोनों पैर में गोली लग गई। इलाज के लिए उसे एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। वहीं जल्दी उनके अन्य साथियों को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस की ओर से कानून व्यवस्था संभालने के साथी उचित कार्रवाई को लेकर काम किया जा रहा है।

जयपुर-आगरा हाईवे किया जाम

हत्या के विरोध में बड़ी संख्या में मृतक के परिवार सहित क्षेत्रीय लोगों ने जयपुर-आगरा हाईवे जाम कर दिया। लोगों ने हत्या में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग रखी और विपिन के परिजनों की ओर से 8-9 लड़कों के खिलाफ नामजद हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इस दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई। इससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया जा सका। इसके बाद एक बार फिर मामला बिगड़ा और प्रदर्शनकारी आक्रामक हो गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

पथराव में पुलिस का जवान घायल

आक्रोशित लोग ‘आरोपी को फांसी दो’ के नारे लगाते समय जयपुर-आगरा हाईवे जाम के दौरान पथराव कर दिया। इस पथराव में एक पुलिस जवान के सिर में पत्थर लग गया। उसे पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जाम हटाने की कार्रवाई के दौरान जवान के सिर में चोट लगने से वह नीचे गिर पड़ा।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (डीसीपी पूर्व) आशाराम चौधरी ने बताया कि मृतक विपिन के शरीर पर चौदह घाव थे। उसकी हालत बेहद नाजुक थी और ज्यादा खून बह जाने के कारण वह बच नहीं सका।

इसके अलावा पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ होगी। जानकारी में वारदात के बाद अनस ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो डाला और लिखा था कि आज बदला पूरा हुआ। उसने करीब एक घंटे बाद ही वीडियो डिलीट कर दिया। घटना के बाद हालात को देखते हुए आसपास के कई थानों के पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया था।

वहीं आरोपित अनस दहशत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालता था। 24 घंटे पहले भी उसने चाकू लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। सोशल मीडिया प्रोफाइल भी अनस शूटर नाम से है। वह झगड़ा करने के मामले में कई बार जेल जा चुका है।

परिजन बोले- जब तक मांग पूरी नहीं होगी, खत्म नहीं होगा धरना

मृतक के परिजनों ने 50 लाख रुपए मुआवजा और एक संविदा नौकरी की मांग की है। मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक प्रशासन हमारी मांगे पूरी नहीं करेगा, तब तक धरना खत्म नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here