जयपुर। संजय सर्किल थाना में एक बदमाश ने सब्जी बेचने वाले युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया।
वहीं पुलिस ने बुधवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या के काम में लिए जाने वाले चाकू को भी बरामद कर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) बजरंग सिंह शेखावत ने बताया थाना इलाके में स्थित हाजी कॉलोनी में मंगलवार देर रात गली के नुक्कड़ पर फरमान अपने पांच-सात दोस्तों के साथ बैठा था। तभी सब्जी बेचने वाले वाजिद (22) भी वहां पहुंच गया और मामूली सी बात को लेकर दोनो में कहासुनी हो गई। तभी गुस्साए फरमान ने जेब से चाकू निकाल कर वाजिद पर ताबड़तोड वार करना शुरु कर दिया।
गंभीर रुप से घायल वाजिद सड़क पर गिर पड़ा। जिसके बाद आरोपी फरमान मौके से फरार हो गया। घबराए दोस्तों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल अवस्था में वाजिद को सवाई मानसिंह अस्पताल भिजवाया। जहां पर उपचार दौरान वाजिद ने दम तोड़ दिया।
मेडिकल इत्तला मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर आरोपी फरमान उर्फ सद्दीक (19) हाजी कॉलोनी निवासी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या के काम में लिए जाने वाले चाकू को भी बरामद कर लिया है।