मोबाइल चोरी करने के संदेह पर एक युवक को अर्धनग्न कर डंडे और बेल्ट से पीटा

0
384

जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में मोबाइल चोरी करने के संदेह पर एक युवक को अर्धनग्न कर तीन-चार युवकों द्वारा डंडे और बेल्ट से पीटने का मामला सामने आया है। जहां आरोपितों पीड़ित को पीटना का वीडियो भी बनाया गया,जियमें पीड़ित रोते हुए छोड़ने की गुहार लगाता दिखा। इधर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पीड़ित को पीटने वाले युवकों की तलाश में जुटी है।

थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि डंडे-बेल्ट से एक युवक को अर्धनग्न कर पीटने का एक वीडियो मिला है। वीडियो में तीन-चार लड़के एक मकान के हॉल में बारी-बारी से पीड़ित को अर्धनग्न कर पीट रहे हैं। साथ ही वीडियो भी बना रहे हैं। जानकारी के अनुसार पीड़ित पर मोबाइल चोरी करने का शक था। मारपीट करने के बाद उसके पास कुछ नहीं मिलने पर युवक को छोड़ दिया।

अर्धनग्न कर डंडे-बेल्ट से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। मंगलवार सुबह वीडियो सामने आने पर पुलिस ने एक्शन लिया। जहां यह विडियो विश्वकर्मा इलाके का होने का पता चलते ही पुलिस टीमें गठित की गई। जांच में सामने आया है कि युवक को पीटने का वीडियो रविवार का है। पुलिस टीमों को मारपीट करने वाले लड़कों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here