मामूली कहासुनी के बाद युवक पर प्राणघातक हमला

0
240

जयपुर। प्रताप नगर थाना इलाके में मामूली कहासुनी के बाद कुछ बदमाशों ने एक युवक को रोड पर रोक कर लाठी-डंडो से उसके साथ जमकर मारपीट की और अधमरी हालत में उसे छोड़कर फरार हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने घायल युवक के पर्चा बयानों के आधार पर बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

एसआई रेखा ने बताया कि किशनपुरा,शिवदासपुरा निवासी अवधेश यादव (21) अपने परिवार के साथ यहां रहता है और प्राइवेट जॉब करता है। प्रताप नगर सेक्टर -26 निवासी मोनू बैरवा से कुछ समय पहले उसकी कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद से ही मोनू आए दिन उसे मारने की धमकी देता था। बुधवार को साढ़े 8 बजे अवधेश किसी काम से प्रताप नगर आया था। तभी महल योजना के पास मोनू ने अपने 3-4 साथियों के साथ मिलकर लाठी –डंडो से अवधेश पर प्राण –घातक हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से अवधेश अचेत अवस्था में रोड पर गिर गया। जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित के पर्चा बयानों के आधार पर जान लेवा हमला करने का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here