क्रेडिट कार्ड के माध्यम से युवक से 2.35 लाख की धोखाधड़ी

0
197

जयपुर। एक युवक के क्रेडिट कार्ड से 2.35 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीडित ने शिकायत में बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट में कार्यरत कर्मचारी पर ही धोखाधडी का आरोप लगाया है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजपुरा पातलवास निवासी प्रकाश चंद्र शर्मा पुत्र कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि एक प्राइवेट बैंक में कर्मचारी पवन कुमार तोमर पुत्र जगदीश प्रसाद तोमर ने उसे कहा कि आपके बैंक खाते पर क्रेडिट कार्ड बनाने का ऑफर है। आप क्रेडिट कार्ड बनवा लो, आपको फायदा होगा। इस पर प्रकाश चंद्र ने क्रेडिट कार्ड बनवा लिया।

आरोपी पवन कुमार को पीड़ित करीब 6 साल से जानता था। आरोपी के पास पीड़ित के बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी थी। 8 नवंबर 2023 को पीड़ित ने आरोपी पवन को फोन कर कहा- मेरे क्रेडिट कार्ड के जंबो लोन को बंद कर दिया जाए। जिस पर आरोपी पवन ने जो भी जानकारी मांगी वह पीड़ित ने दे दी। इसमें ओटीपी और क्रेडिट कार्ड की दोनों तरफ की फोटो भी शामिल है।

उसके बाद क्रेडिट कार्ड का जंबो लोन बंद हो गया। 8 मार्च 2024 को पीड़ित के खाते से 11,500 रुपए कटने का मैसेज आया, जिस पर वह बैंक गया तो बैंक कर्मियों ने बताया कि खाते से पहले भी 7 फरवरी 2024 को 11,500 रुपए कट चुके हैं। जब पीड़ित ने कारण पूछा तो बैंक वालों ने बताया कि क्रेडिट कार्ड की पेनल्टी राशि आपके खाते से काटी गयी है।

पीड़ित ने क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट निकलवाया तब पता चला कि उसके खाते से 2 लाख 35 हजार रुपए क्रेडिट कार्ड का दुरूपयोग कर 19 दिसंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक निकाले गए है। बैंक कर्मचारी से पैसे कटने का मैसेज नहीं आने का कारण पूछा तो कर्मचारी ने बताया कि कहा कि उसके खाते में पहले दूसरा नंबर जुड़ा हुआ था, अब दूसरा नंबर जुड़ा हुआ है। इसके बाद पीड़ित जब पवन को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया ना ही किसी प्रकार का कोई जवाब दे रहा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here