जयपुर। बगरू थाना इलाके में लोन दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार बिसातियों का मोहल्ला निवासी शहादत अली ने मामला दर्ज करवाया कि नानूराम ने लोन दिलाने के नाम पर उससे दो चेक ले लिए। इसके बाद आरोपी ने एचडीएफसी बैंक से 6 लाख रुपए का लोन पास करवा दिया और फिर खाली चेक से बैंक से तीन लाख रुपए निकाल लिए। ठगी का पता पीड़ित को बैंक से एसएमएस आने पर लगा। इस पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्कूटी सवार बदमाश छीन ले गया ऑटो रिक्शा सवार महिला से बैग
परिवार के साथ आई थी जयपुर घूमने,मोबाइल, सोना, नगदी और पाउंड रखे थे बैग में
लाल कोठी थाना इलाके में ऑटो रिक्शा में परिवार के साथ सवार महिला से स्कूटी सवार बदमाश बैग छीनकर ले गए। बैग में मोबाइल, सोना, नगदी और पाउंड रखे थे।
पुलिस के अनुसार पूना महाराष्ट्र निवासी विक्रम अप्पाजी ने मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ जयपुर घूमने आया था। ऑटो रिक्शा में सवार होकर चौडा रास्ते के दौरान पीछे से स्कूटी सवार बदमाश आया और उसकी पत्नी रेखा के हाथ से बैग छीनकर ले गया। बैग में आईफोन, 2 ग्राम सोना, 4000 रुपए और 50 ब्रिटिश पाउंड रखे थे।
घटना न्यू गेट चौराहा एमआई रोड 8 जनवरी की शाम करीब पांच बजे की है। घटना में पीड़ित कुछ समझ पाते तब तक बदमाश तेज गति से स्कूटी चलाकर गलियों में ओझल हो गया। इस पर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।