कम्पनी में निवेश करने पर मोटा मुनाफे का झांसा देकर युवक से ठगे 10 लाख

0
197

जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में सोशल मीडिया से सम्पर्क कर एक कंपनी में निवेश करने पर मोटा मुनाफे का झांसा देकर युवक से करीब 10 लाख रुपए ठग लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार लालरपुरा निवासी नवदीप सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास सोशल मीडिया माध्यम से एक कॉल आया। युवती ने अपना नाम आरुषि बताया। युवती ने खुद को एक कम्पनी में काम करना बताया और कंपनी के बिजनेस को लेकर जानकारी दी। इसके बाद आरोपी ने उसे एक लिंक भेजा। निवेश करने पर मोटा मुनाफे की बात कहीं।

इस पर पीड़ित ने निवेश करना शुरू कर दिया। शुरू में उसे मुनाफा व जमा राशि भी लौटाई गई। उसका विश्वास जीत कर आरोपी ने उससे कई बार में करीब 991290 रुपए का निवेश करवा लिया। इसके बाद आरोपी ने न तो उसे मूल राशि और ना ही उसका मुनाफा लौटाया। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here