जयपुर। चित्रकूट थाना इलाके में क्रिप्टो करेंसी के बहाने एक युवक से 9.50 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने उसे क्रिप्टो करेंसी की डील के बहाने मिलने बुलाया गया था। हथियार की नोक पर बदमाशों ने कैश से भरा बैग छीन लिया। कार से नीचे उतारकर बदमाश रुपए लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी एसआई सौभाग्य सिंह ने बताया कि कोटपूतली के आदर्श नगर निवासी अक्षय यादव ने मामला दर्ज करवाया कि उनके परिचित सतीश व दुष्यंत ने एक व्यक्ति से यूएसडीटी (क्रिप्टो करेंसी) की डील करवाई थी।
क्रिप्टो करेंसी बेचने के बहाने उस व्यक्ति ने उसे रुपए लेकर जयपुर मिलने बुलाया। कोटपूतली से बैग में 9.50 लाख रुपए लेकर शनिवार शाम अक्षय जयपुर आ गया। चित्रकूट इलाके में मिलने के लिए बुलाने पर कानसिंह नाम का व्यक्ति कार लेकर आया। कार में बैठाकर कुछ दूर चलने पर उसका एक ओर साथी बैठ गया।
बातचीत के दौरान करीब 100 मीटर आगे चलने पर हथियार की नोंक पर बैग छीन लिया। कार रोक उसे नीचे उतारकर दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए। चित्रकूट थाने में शनिवार रात पहुंचे पीड़ित ने लूट का मामला दर्ज करवाया।