मुंबई: आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने 30 सितंबर को समाप्त अर्धवार्षिक अवधि में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 504 करोड़ रुपये का कर-पूर्व लाभ अर्जित किया है। पिछले वर्ष यह लाभ 428 करोड़ रुपये था। कंपनी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियाँ (एयूएम) 21 प्रतिशत बढ़कर ₹27,554 करोड़ पर पहुँच गईं। अर्धवार्षिक कर-बाद लाभ 266 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष के 228 करोड़ रुपये से 17 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी की शुद्ध संपत्ति बढ़कर ₹6,894 करोड़ हो गई है, जिसमें आईपीओ से मिले ₹1,000 करोड़ भी शामिल हैं। सितंबर अवधि में सकल एनपीए 1.42 प्रतिशत और शुद्ध एनपीए 1 प्रतिशत रहा। प्रबंध निदेशक ऋषि आनंद ने कहा कि किफायती आवास क्षेत्र में बढ़ती मांग, जीएसटी में कमी और सरकारी योजनाओं—जैसे पीएमएवाई-अर्बन 2 और अंगीकार 2025—से कंपनी का प्रदर्शन भविष्य में और सशक्त
होगा।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषि आनंद ने बताया कि किफायती गृहवित्त क्षेत्र में निरंतर मांग और सशक्त प्रदर्शन के चलते कंपनी ने अच्छी प्रगति की है। हाल ही में जीएसटी दरों में कमी और गृहवित्त क्षेत्र में सुधारों के कारण भविष्य में भी स्थिर प्रदर्शन की उम्मीद है।
(अनिल बेदाग)




















