जिला स्तरीय स्केटिंग टूर्नामेंट में आहान सोलंकी रहे विजेता

0
111
Aahan Solanki was the winner in the district level skating tournament
Aahan Solanki was the winner in the district level skating tournament

जयपुर । राजस्थान रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से जिला स्तरीय टूर्नामेंट स्केटिंग क्लब झोटवाड़ा, जयपुर में आयोजित किया गया। इस टूर्नामेंट की अंडर-10 कैटेगरी की 1000 मीटर रेस में आहान सोलंकी ने पहला स्थान प्राप्त किया । साथ ही इसी वर्ग में आहान सोलंकी को बेस्ट प्लेयर चुना गया। अहान सोलंकी शिवा स्पोर्ट्स क्लब में कोच नियाज़ से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। इससे पहले आहान सोलंकी ने 10 अगस्त 2025 को आयोजित सीबीएसई वेस्ट जोन स्केटिंग टूर्नामेंट में भी 1000 मीटर रेस में मेडल हासिल किया था। अब आहान सोलंकी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने उदयपुर जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here