आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा कलेक्ट्रेट: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

0
436
Aam Aadmi Party delegation reached Collectorate
Aam Aadmi Party delegation reached Collectorate

जयपुर। श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि जिस तरह से दिनदहाड़े राजपूत समाज के नेता की घर में घुसकर हत्या की गई है वो दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन हत्या में शामिल लोगों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाए।

आप के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र केडिया ने मांग करते हुए कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से भयभीत परिजनों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में आम आदमी पार्टी पीड़ित परिजनों के साथ है और ये मांग करती है कि पीड़ित परिजनों की जो भी मांगे हैं उन पर गंभीरता से विचार करके उन्हें जल्द पूरा किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here