आम आदमी पार्टी ने जयपुर में किया जनता हेल्पलाइन नम्बर जारी

0
334
Aam Aadmi Party released public helpline number in Jaipur
Aam Aadmi Party released public helpline number in Jaipur

जयपुर। आम आदमी पार्टी जयपुर ज़िले ने शनिवार को जनता हेल्पलाइन नम्बर जारी कर पोस्टर विमोचन किया। जिसके माध्यम से आम व्यक्ति मात्र मिसकॉल देकर ही छोड़ दे। इसके बाद आम आदमी पार्टी जयपुर की टीम उसी नंबर पर सम्पर्क कर व्यक्ति की शिकायत सुन कर संवैधानिक रूप से उसकी मदद करेगी।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल, जयपुर जिला अध्यक्ष अर्चित गुप्ता और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित दाधीच ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी आज जमीनी स्तर पर व्यवस्था बदलाव के लिए कार्य कर रही हैं । आज आम आदमी पार्टी ही आम जनता की पार्टी हैं जनता का हमें पूर्ण विश्वास हैं । इसी विश्वास के आधार पर ही आज जनता हेल्पलाइन नंबर जारी किया हैं । जिसके माध्यम से आम व्यक्ति मात्र मिसकॉल देकर ही छोड़ दे। इसके बाद आम आदमी पार्टी जयपुर की टीम उसी नंबर पर सम्पर्क कर व्यक्ति की शिकायत सुन कर संवैधानिक रूप से उसकी मदद करेगी।

जयपुर जिला अध्यक्ष अर्चित गुप्ता ने कहा कि आगामी नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही है। आज जयपुर जिले में आप कार्यकर्ता मजबूती से कार्य कर रहे हैं और वहीं नगर निगम हैरिटेज और ग्रेटर भ्रस्टाचार का गढ़ बन चुका हैं। जिससे आम आदमी त्रस्त हो चुका हैं और इस कुव्यवस्था में अपने को पीड़ित समझ रहा हैं। जबकि यह लोकतांत्रिक व्यवस्था में गलत हैं । सिर्फ आम आदमी पार्टी ही गरीब मजदूर सहित आम जन की पार्टी हैं और हम मजबुती से व्यवस्था परिवर्तन के लियें लड़ रहे हैं और लड़ते रहगे जल्द ही आपको दिल्ली और पंजाब के जैसे राजस्थान में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here