जयपुर। आम आदमी पार्टी लगातार संगठन विस्तार करने में लगी हुई हैं। दिल्ली ,पंजाब ,गोवा गुजरात के बाद अब राजस्थान में भी आम आदमी पार्टी मजबूत विकल्प बनने को तैयारी में है। राजस्थान में आम आदमी पार्टी ने मजबूती से जनता के बीच जाने का फैसला किया है,पिछले दिनों सभी संभाग में प्रभारी लगाए गए थे।अब दिल्ली से नया प्रभारी नियुक्त किया हैं।
धीरज टोकस पार्टी के पुराने नेता है,दिल्ली में पार्टी को 3 बार सत्ता तक पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा हैं।राजस्थान में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी इस नियुक्ति के बाद बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने प्रदेश के कार्यकर्ताओं की और से राजस्थान प्रभारी धीरज टोकस का स्वागत किया। पालीवाल ने बताया जल्द नवनियुक्ति प्रभारी पूरे राजस्थान का दौरा करेंगे और संगठन की समीक्षा व विस्तार होगा। आगामी निकाय चुनाव आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से लड़ेगी।




















