आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ यूट्यूब पर 1 अगस्त को होगी रिलीज़

0
104
Aamir Khan's Sitare Zameen Par to release on YouTube on August 1
Aamir Khan's Sitare Zameen Par to release on YouTube on August 1

मुंबई। एक अनोखे और पहली बार लिए गए फैसले में आमिर खान ने अपनी नई फिल्म को थिएटर में रिलीज़ होने के तुरंत बाद यूट्यूब मूवीज-ऑन-डिमांड पर रिलीज़ करने का फैसला किया है, ताकि ये फिल्म दुनिया के हर कोने तक सस्ते और आसान तरीके से पहुंच सके। यह साहसिक फैसला फिल्म रिलीज़ के तरीके को पूरी दुनिया में एक नया दिशा देता है। इस तरह से सितारे ज़मीन पर सिर्फ यूट्यूब पर ही देखने को मिलेगी और किसी भी दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ नहीं की जाएगी।

आमिर खान ने आज ऐलान किया कि उनकी सुपरहिट थिएट्रिकल फिल्म सितारे ज़मीन पर अब 1 अगस्त 2025 से यूट्यूब पर पूरी दुनिया में रिलीज़ की जाएगी। यह एक साहसी और नया कदम है, जिसमें 2025 की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक को सीधे लोगों के घरों तक पहुँचाया जाएगा।

इस दिल को छू लेने वाली फैमिली ड्रामा में आमिर खान, जेनेलिया देशमुख के साथ-साथ 10 इंटेलेक्चुअल डिसएबिलिटी वाले कलाकार भी शामिल हैं। भारत में यह फिल्म ₹100 में मिलेगी, जबकि अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और स्पेन समेत 38 देशों में यह लोकल प्राइसिंग के साथ उपलब्ध होगी।

इस फैसले से प्रीमियम सिनेमा अब और ज्यादा लोगों के लिए आसान हो गया है, चाहे वो अपने घर में हों या सफर में, बस इंटरनेट कनेक्शन चाहिए। जिन दर्शकों ने इसे सिनेमाघर में मिस कर दिया या दोबारा देखना चाहते हैं, उनके लिए यह एक बढ़िया और आसान विकल्प है। भारत ही नहीं, दुनियाभर के नए दर्शकों तक पहुंचने के लिए सितारे ज़मीन पर में प्रमुख भाषाओं में सबटाइटल्स और डबिंग भी दी जाएगी।

यह खास साझेदारी दिखाती है कि यूट्यूब अब फिल्मों को थिएटर के बाद दिखाने का एक बड़ा और नया तरीका बन गया है। यूट्यूब की पहुँच भारत और दुनिया में बहुत ज़्यादा है। कॉमस्कोर की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में भारत में 18 साल से ऊपर के 5 में से 4 लोग यूट्यूब इस्तेमाल कर रहे थे। और पूरे दुनिया में, हर दिन यूट्यूब पर मनोरंजन से जुड़ी वीडियो 7.5 अरब से ज़्यादा बार देखी गईं।

लॉन्च पर बात करते हुए एक्टर-प्रोड्यूसर आमिर खान ने कहा, “पिछले 15 सालों से मैं इस बात की कोशिश कर रहा था कि उन लोगों तक कैसे पहुंचा जाए जो थिएटर तक नहीं जा सकते, या जो किसी वजह से थिएटर नहीं जा पाते। अब आखिरकार वो वक्त आ गया है जब सब कुछ एक साथ ठीक बैठ रहा है। हमारी सरकार ने यूपीआई शुरू किया और अब भारत दुनिया में नंबर 1 है इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट्स में। इंटरनेट की पहुँच भी भारत में बहुत तेजी से बढ़ी है और हर दिन बढ़ रही है। साथ ही यूट्यूब लगभग हर डिवाइस में होता है।

अब हम भारत के बड़े हिस्से और दुनिया के बहुत से लोगों तक फिल्में पहुंचा सकते हैं। मेरा सपना है कि सिनेमा हर किसी तक पहुंचे, वो भी सही और सस्ते दामों में। मैं चाहता हूं कि लोग सिनेमा को जब चाहें, जहां चाहें, तब देख सकें। अगर ये तरीका सफल होता है, तो क्रिएटिव लोग अलग-अलग कहानियां कह पाएंगे, बिना बॉर्डर या दूसरी रुकावटों की चिंता किए। यह नए कलाकारों और फिल्म इंडस्ट्री में आने वाले लोगों के लिए भी एक शानदार मौका होगा। अगर ये आइडिया काम कर गया, तो यह सबके लिए फायदेमंद साबित होगा।”

गुंजन सोनी, कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर, यूट्यूब इंडिया ने इस साझेदारी की अहमियत पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा, “सिर्फ यूट्यूब पर ‘सितारे ज़मीन पर’ का डिजिटल रिलीज़ भारतीय फिल्मों को दुनियाभर में पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यूट्यूब पहले से ही प्रीमियम कंटेंट के लिए एक बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म है और हम फिल्ममेकर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को सिर्फ हमारी ज़बरदस्त पहुंच ही नहीं, बल्कि ये आज़ादी भी देते हैं कि वे अपने दर्शकों तक अपने हिसाब से पहुंच सकें।

लॉन्च सिर्फ एक फिल्म रिलीज़ नहीं है — यूट्यूब भारतीय सिनेमा के लिए ग्लोबल स्टेज का रेड कारपेट बिछा रहा है।” आरएस प्रसन्ना के निर्देशन में और दिव्य निधि शर्मा द्वारा लिखित सितारे ज़मीन पर में आमिर खान, जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में हैं और इसमें दस नए कलाकारों की भी एंट्री हुई है। अगली फिल्मों की बात करें तो आमिर अब लाहौर 1947 (जिसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा होंगे) और एक दिन (जिसमें जुनैद खान और साई पल्लवी नजर आएंगे) को प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये दोनों फिल्में आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही हैं।
(अनिल बेदाग)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here