जयपुर। आंखों में सुनहरे सपने लिए अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स ने वक्ताओं के प्रेरक उद्बोधन के बीच समर्पण के साथ लक्ष्य प्राप्त करने का संकल्प लिया। मौका था पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज के साप्ताहिक ओरिएंटेशन “आरम्भ 2025-26“ के पहले दिन आयोजित संकल्प सत्र का। गणेश पूजन एवं सरस्वती वंदना के साथ कॉलेज के विभिन्न यूजी कोर्सेज बीएससी, बीसीए, बीबीए, बीकॉम, बीडेस, बीए समेत अन्य कोर्स के स्टूडेंट्स का तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा करवाकर ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरूआत हुई।
पहले दिन विभिन्न सत्रों के दौरान स्टूडेंट्स को कॉलेज के कल्चर से रूबरू करवाया गया। इस दौरान कॉलेज की विभिन्न विभागों के एचओडी एवं विभिन्न विंग के संबंधित प्रभारियों का परिचय दिया गया। कॉलेज में स्टूडेंट्स के लिए होने वाली एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज एवं विभिन्न क्षेत्रों में मुहैया करवाए जाने वाले अवसरों की जानकारी दी गई। कॉलेज के प्लेसमेंट, कैंपस, इन्फ्रास्ट्रक्चर से नए स्टूडेंट्स रूबरू हुए।
ओरिएंटेशन कार्यक्रम के पहले दिन कॉलेज स्टूडेंट्स की ओर से कल्चरल प्रस्तुतियों के साथ ही गिटार वादन समेत अन्य आयोजन हुए। इसके साथ ही आरजे ने भी परफॉर्मेंस दी। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टेन शशिकरण ने बच्चो को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वयं के भीतर जब तक जुनून नहीं होगा तब तक लक्ष्य प्राप्ति मुश्किल है, स्वयं को कैसे डेवलप करना है, उस पर फोकस करें। कॉलेज ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आनंद पोद्दार ने संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज के पहले ही दिन ऐसी शिद्दत से अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित हो जाए कि मानो कल ही परीक्षा है।
उन्होंने कहा कि कॉलेज स्किल बेस्ड डेवलपमेंट और आंत्रप्रेन्योरशिप पर फोकस करते हुए स्टूडेंट्स को भविष्य के लिए तैयार करने पर फोकस करता है। कॉलेज के एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में एकाग्रता के साथ जुट जाने पर वांछित लक्ष्य प्राप्त होना तय है। कॉलेज मेंटर पीसी गुप्ता ने भी स्टूडेंट्स को प्रेरक उद्बोधन दिया। ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न एक्टिविटीज के साथ ही प्लेसमेंट की जानकारी दी जाएगी एवं इंडस्ट्री एक्सपर्ट आंत्रप्रेन्योर मुकुल गोस्वामी स्टूडेंट्स से इंटरेक्ट करेंगे।




















