IIFA सिल्वर जुबली से पहले प्री ईवेंट ट्रेजर हंट में बीकानेर में घूमते नज़र आए अभिषेक बनर्जी और बरखा सिंह

0
268

जयपुर। 8 और 9 मार्च को जयपुर में सिनेमा के सबसे बड़े जश्न के साथ IIFA सिल्वर जुबली का आयोजन होने वाला है। आईफा ने अपनी सिल्वर जुबली को खास बनाने के लिए पहली बार राजस्थान में प्री ईवेंट ट्रेजर हंट शुरू कर दी है। इस प्री ईवेंट ट्रेजर हंट में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजस्थान के छह संभागों में घूमकर पर्यटन को प्रोत्साहित करेंगे।

इसी सिलसिले में फिल्म स्त्री-2 के अभिनेता अभिषेक बनर्जी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बरखासिंह 12 और 13 को बीकानेर में नजर आए। दोनों स्टार्स ने यहां काफी मस्ती की और कई सारी फोटोज भी खिंचवाई। लालगढ़ किले, होटल नरेंद्र भवन, जूनागढ़, लक्ष्मी निवास सहित ऐतिहासिक हवेलियों पर शूट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here