परकोटा गणेश मंदिर में मंगल पुष्य नक्षत्र अभिषेक

0
36

जयपुर। चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर में पुष्य नक्षत्र के उपलक्ष में 101 किलो दूध व पंचामृत से अभिषेक किया गया महंत पंडित अमित शर्मा के सानिध्य में गणेश जी महाराज का दूध दही शहद गंगाजल केवड़ा गुलाब जल व केसर जल से गणेश जी महाराज का अभिषेक किया । गणेश जी महाराज को सिंदूर का चोला चढ़ाकर नवीन पोशाक धारण कराई गई । भक्तों को गणेश जी व लक्ष्मी स्वरूप हल्दी की गांठ व सुपारी वितरित की।

इसी कड़ी में ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड़ पर स्थित अतिप्राचीन दाहिनीं सूँड़ दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेशजी महाराज के मंदिर में प्रथम पूज्य गणपतिजी महाराज का मंदिर परिवार द्वारा दूर्वा मार्जन से पंचामृत अभिषेक किया गया।

मंदिर युवाचार्य पं. मानव शर्मा ने बताया कि मंगलवार को पुष्य नक्षत्र होने से प्रातः शुभ मुहूर्त में मंदिर महंत पं. जय शर्मा के सान्निध्य में प्रभु गजानंद जी का मंदिर परिवार द्वारा दूर्वा मार्जन से पंचामृत अभिषेक किया गया तत्पश्चात गणपतिजी को नवीन पौषाक धारण करवाकर पूजा – आरती की गई । सायंकालीन महाआरती 251 दीपकों से की गई एवं मंदिर में दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को सुख-समृद्धि दायक तथा विघ्ननिवारक रक्षा सूत्र वितरित किए गये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here