जयपुर। सावन शुक्ल पक्ष पर भृंगू सागर ज्योतिष संस्थान जयपुर के तत्वावधान में रविवार को सीकर रोड स्थित ग्लोरियस गार्डन में 19वां पार्थिव शिवलिंग पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक एवं आचार्य पंडित राजेश शास्त्री ने बताया कि इस अवसर पर 111 जोड़े के द्वारा भांग, धतूरा, गन्ने का रस, विभिन्न नदियों से लाया गया गंगाजल, बेलपत्र, दूब, पान, पुष्प, लौंग इलाइची, शहद, दूध, दही, फल वह फलों का रस से भगवान शिव का अभिषेक किया गया एवं 111विद्वान पंडितों ने विधि के अनुसार पूजा अर्चना कराकर भगवान शिव की आराधना एवं महा रुद्री पाठ किए।
आचार्य पंडित राजेश शास्त्री ने कहा कि इस सावन के महीने में रुद्राभिषेक शिव पूजा का विशेष लाभ मिलता है संगीत मय भजनो करके भगवान शिव को रिझाया गया साथी शिव पार्वती गणेश हनुमान जी की संजीव झांकियों सजाई गई एवं इस अवसर पर कई गण मान्य लोग उपस्थित थे।