श्री राधा सरस बिहारी सरकार का किया अभ्यंग स्नान

0
144

जयपुर। सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित श्री शुक संप्रदाय की आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज में पांच दिवसीय दीपोत्सव के पहले दिन शुक सम्प्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में धनतेरस एवं धन्वंतरि जयंती पर ठाकुर जी सरकार को अभ्यंग स्नान कराया गया। सर्व औषधियों के साथ फुलेली सेवा की गई। भगवान धन्वंतरि से सभी के आरोग्य की कामना की गई। शाम को पद गायन किया गया। श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि रविवार, 19 अक्टूबर रूप चतुर्दशी को चंदन, उबटन एवं केसर-चन्दन श्रृंगार के साथ नूतन पोशाक धारण कराई जाएगी।

सोमवार, 20 अक्टूबर दीपमालिका पर ठाकुर जी सरकार को विशेष पोशाक, मणिमय मोतियों के श्रृंगार से अलंकृत किया जाएगा। संध्या वेला में दीपोत्सव पूजन एवं विशेष चौसर पासे की झांकी सजाई जाएगी। त्योहारी व्यंजनों के भोग अर्पित किए जाएंगे। मंगलवार, 21 अक्टूबर को विशेष मनोरथ सेवा संपन्न होगी। बुधवार, 22 अक्टूबर को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ठाकुर जी को विभिन्न व्यंजनों का अन्नकूट भोग अर्पित किया जाएगा। गुरुवार, 23 अक्टूबर को यम द्वितीया (भाई दूज) पर यमुना जी का भाव स्वरूप पूजन किया जाएगा। इसके साथ ही पंच दिवसीय दीपमालिका महोत्सव का समापन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here