उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में फरार प्रशिक्षु उपनिरीक्षक गिरफ्तार

0
71
Absconding trainee sub-inspector arrested in sub-inspector recruitment exam paper leak case
Absconding trainee sub-inspector arrested in sub-inspector recruitment exam paper leak case

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप(एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में फरार प्रशिक्षु उपनिरीक्षक को गिरफ्तार किया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी वीके सिंह ने बताया कि प्रकरण उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे प्रशिक्षु उप निरीक्षक भागीरथ विश्नोई को गिरफ्तार किया है जिसको न्यायालय में पेश कर 13 फरवरी तक पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त किया है।

पूर्व में 19 जुलाई 2024 को सुरेश निवासी जालौर को गिरफ्तार किया गया था जिसने ओप्रकाश उर्फ फौजी निवासी रामसीन जिला जालौर के मार्फत् 15 लाख रूपये में सौदा कर पेपर लीक सरगना भूपेन्द्र सारण एवं गोपाल सारण द्वारा अपने साले भागीरथ विश्नोई निवासी जालौर को परीक्षा पूर्व जयपुर में लीक सॉल्वड पेपर पढ़वाया। जिसके फलस्वरूप भागीरथ का मैरिट क्रमांक 87 पर उप निरीक्षक के पद पर चयन हुआ।

सुरेश एवं ओमप्रकाश उर्फ फौजी की गिरफ्तारी के पश्चात् भागीरथ विश्नोई 28 जुलाई 2024 से राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर से प्रशिक्षण से अनुपस्थित होकर फरार हो गया था जिसे एसओजी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अब तक 90 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here