अभाविप का सदस्यता अभियान शुरू: इस सत्र में 2.36 लाख सदस्य बनाएगी एबीवीपी

0
263
ABVP's membership campaign starts: ABVP will make 2.36 lakh members in this session
ABVP's membership campaign starts: ABVP will make 2.36 lakh members in this session

जयपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर प्रांत द्वारा प्रदेश कार्यालय में अभाविप के पदाधिकारियों द्वारा सदस्यता अभियान का पोस्टर विमोचन किया गया। जिसमे होनी वाली सदस्यता की योजना बताई गई। प्रांत मंत्री अभिनव सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद 9 जुलाई 1949 से प्रारंभ होकर। लगातार 75 वर्षों से राष्ट्रहित में कार्य कर रही है। पिछले सत्र 2023-24 में विद्यार्थी परिषद की देशभर में कुल सदस्यता 50,65,264 थी। जिसमे जयपुर प्रांत की कुल सदस्यता 1,20,347 थी।

प्रांत मंत्री अभिनव सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे जयपुर प्रांत में 06 मई से सदस्यता अभियान की शुरुआत करने जा रही है। विद्यार्थी परिषद सदस्यता अभियान हर वर्ष चलती है। विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। जिसका मूल कारण है परिषद की सदस्यता है। इस सत्र में विद्यार्थी परिषद की 2,34,600 नए सदस्य बनाएगी। जिसमे परिषद के 22 जिलों में कुल 2500 से अधिक निजी एवं राजकीय 10+2 की विद्यालयों में नए सदस्य बनेगी।

सदस्यता तीन चरणों में होगी। प्रथम चरण में विद्यालय सदस्यता 06 मई से 15 मई तक, द्वितीय चरण में व्यावसायिक छात्र सदस्यता 20 जुलाई से 30 जुलाई तक और तृतीय चरणा में सदस्यता में शेष सभी महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय में सदस्यता 01 अगस्त से 10 अगस्त तक सम्पन्न होगी। इस दौरान प्रांत सह मंत्री अंजलि चौरसिया, प्रांत सह मंत्री राजेन्द्र प्रजापत उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here