एकेडमिया वर्ल्ड एड्यु फेयर : कवयित्री अनामिका जैन अंबर की चेतना व उत्साह से परिपूर्ण कविताओं के साथ संपन्न हुआ

0
301
Academia World Edu Fair
Academia World Edu Fair

जयपुर। दी एज्यूकेशन कमेटी ऑव् द माहेश्वरी समाज, जयपुर के द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर में द्विदिवस तक आयोजित हुआ एकेडमिया वर्ल्ड एड्यु फेयर – 2024 अनेक उपलब्यिंपूर्वक स्टार कवयित्री अनामिका जैन अंबर की उत्साह व चेतना से भरी कविताओं व उनके प्रेरक उद्बोधन के साथ संपन्न हुआ।

प्रातः 9 बजे से 3ः30 तक आमंत्रित स्पीकर्स के द्वारा सीए., मास कम्युनिकेशन, इवेंट मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, वेब डिजाइनिंग जैसे विषयों पर 8000 से अधिक विद्यार्थियों के साथ कॅरियर निर्माण को लेकर विशेष संवाद किया गया। द्विदिवसीय कॅरियर फेयर – 2024 कई विशेष उपलब्धियों से भरा रहा, जिसके अंतर्गत दो दिनों में अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ 80 से अधिक स्पीकर्स द्वारा 75 से अधिक सत्रों में कॅरियर निर्माण से जुड़े हुए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

देशभर के 50 से अधिक विश्वविद्यालयों ने कॅरियर फेयर में सम्मिलित होकर 15000 से अधिक विद्यार्थियों को अपने पाठ्यक्रमों की जानकारी से अवगत कराया। प्रिज्म थीम पर आधारित कौशल विकास से जुड़ी प्रदर्शनी सभी के लिए विविध प्रकार की जानकारियों से अवगत कराने वाली सिद्ध हुई।

ईसीएमएस के अध्यक्ष द्वारा आमंत्रित अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तथा अपने विशेष उद्बोधन द्वारा कॅरियर फेयर के महत्वपूर्ण उद्देश्यों से अवगत कराया। इसी क्रम में महासचिव शिक्षा द्वारा बताया गया कि विद्यार्थियों को कॅरियर फेयर जैसे अवसरों का जागरूकता के साथ लाभ उठाते हुए अपने कॅरियर निर्माण हेतु एक सही योजना बनानी होगी, तभी अपने उन्नत लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है।

सम्मानित अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में सादर आमंत्रित स्टार कवयित्री डॉक्टर अनामिका जैन अंबर ने समाज, राष्ट्र, नारी सम्मान, कॅरियर निर्माण व अन्य जागरूकता से जुड़े विषयों पर मन को छू लेने वाली कविताओं की प्रस्तुति देकर संपूर्ण कार्यक्रम को एक विशेष चेतना व ऊर्जा प्रदान करने का कार्य किया।

कॅरियर फेयर – 2024 का संपूर्ण आयोजन कई प्रकार के रचनात्मक कार्यों व ज्ञानात्मक संदेशों से परिपूर्ण रहा। कोऑर्डिनेटर रीटा भार्गव ने करियर फेयर की दोनों दिवस की सफलता के हाइलाइट्स पर अतिथियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आमंत्रित अतिथियों व करियर फेयर की सफलता में सभी सक्रिय प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here