एसीबी ने समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक के छह ठिकानों पर मारा छापा

0
330
ACB raids six locations of Joint Director of Social Welfare Department
ACB raids six locations of Joint Director of Social Welfare Department

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की इन्टेलिजेंस टीम की ओर से विकसित सूत्र सूचना पर मंगलवार को एसीबी की जयपुर नगर तृतीय एव विभिन्न टीमों ने कार्रवाई करते हुए समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक सुवालाल पहाड़िया एवं उसके परिजनों के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में जयपुर स्थित छह ठिकानों पर छापेमारी की । साथ ही वैध आय से आनुपातिक रूप से कहीं अधिक परिसम्पत्तियों का खुलासा किया। फिलहाल एसीबी की टीम का आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है।

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बताया कि एसीबी मुख्यालय की ओर से समाज कल्याण विभाग जयपुर के संयुक्त निदेशक सुवालाल पहाड़िया के विरूद्ध शिकायत का सत्यापन किया और आय से अधिक परिसम्पत्तयां अर्जित करने का मामला बनने पर मामला दर्ज कर एसीबी की जयपुर नगर तृतीय टीम के नेतृत्व में एसीबी की इन्टेलिजेंस यूनिट के सहयोग से विभिन्न टीमों द्वारा मंगलवार अलसुबह उनके जयपुर शहर एवं आसपास स्थित विभिन्न छह ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की गई है।

ब्यूरो की प्रथम सूचना रिपोर्ट के प्राथमिक आकलन एवं अब तक मिले दस्तावेजों के अनुसार संयुक्त निदेशक सुवालाल पहाड़िया द्वारा अपनी पत्नी एवं रिश्तेदारों के नाम से अनेक परिसम्पत्तियां अर्जित करने की सूचना हैै जो उनकी वैध आय से आनुपातिक रूप से कहीं अधिक है। आरोपी संयुक्त निदेशक द्वारा अपनी अवैध आय को जयपुर शहर एवं आसपास में आवासीय- व्यावसायिक,भूखण्डों फलैटों एवं म्यूचवल फण्ड, इन्श्योरेन्स आदि में निवेशकरना ज्ञात हुआ है। आरोपी एवं उसके परिजनों के नाम से विभिन्न स्थानों पर स्थित करीब 38 आवासीय एवं कृषि भूखण्डों के दस्तावेज बरामद हुये हैं। जिनकी बाजार कीमत करोड़ों रुपयों की मानी जा रही है। आरोपी की पत्नी के नाम से एक बैंक लॉकर भी मिला है। जिसकी तलाशी ली जानी शेष है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here