जयपुर। बगरू थाना इलाके के अजमेर रोड पर शनिवार दोपहर लाल बत्ती पार कर ट्रक ने बाइक और बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि बोलेरो सवार दो युवक घायल हो गए। हादसा दोपहर करीब एक बजे हुआ।
पुलिस के अनुसार दोपहर करीब एक बजे अजमेर रोड पर ठीकरिया मोड पर लालबत्ती पार कर ट्रक ने बाइक और बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार अजमेर निवासी 27 वर्षीय प्रकाश चंद की मौत हो गई , जबकि हादसे में बोलेरो सवार कोटपूतली निवासी बृजेश कुमार और कमलेश कुमार घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनका इलाज जारी है।
एएसआई रामसहाय ने बताया कि लाल बत्ती पार कर ट्रक ने बाइक और बोलेरो को टक्कर मार दी। इससे बाइक ट्रक के नीचे गई। हादसे में बाइक सवार युवक और बोलेरो सवार दो युवक घायल हो गए थे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उपचार के दौरान बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया गया। हादसे के बाद अजमेर रोड पर करीब एक किमी लम्बा जाम लग गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात को सुचारू करवाया गया।