चोरी का ऑटो रिक्शा खरीदने वाला आरोपित गिरफ्तार

0
112

जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी का ऑटो रिक्शा खरीदने वाले आरोपित राकेश कुमार निवासी थानागाजी जिला अलवर को पकडा है और उसके पास से चोरी का ऑटो रिक्शा भी बरामद किया है। वहीं ऑटो रिक्शा चोरी करने वाले वांछित आरोपित दिलखुश मीना निवासी प्रतापगढ़ जिला अलवर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि माह जून 2024 को थाना मालवीय नगर से चोरी हुआ ऑटो रिक्शा दिलखुश मीना ने चुराया था। आरोपित दिलखुश ने मालवीय नगर से चोरी किये गये ऑटो रिक्शा को राकेश कुमार मीना को सस्ते दामों में भेज दिया। आरोपित चोरी का ऑटो लालच में आकर दिलखुश मीना पुराना जानकार होने के कारण सस्ते दामों में खरीदा था ।ऑटो रिक्शा चोरी करने वाले आरोपी दिलखुश मीना की तलाश जारी है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से राहगीर से मौत

बगरू थाना इलाके में छीतरोली बस स्टैंड के पास एक अज्ञात वाहन ने एक पैदल चल रहे राहगीर को टक्कर मार दिया। जिसे एसएमएस अस्पताल ट्रामा सेंटर इमरजेंसी में पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक की शिनाख्गी के प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here