जमीन और प्लॉट पर अवैध कब्जा करने के मामले में आरोपित गिरफ्तार

0
246
Vigilant Jaipur: 5 arrested under Safe Jaipur campaign
Vigilant Jaipur: 5 arrested under Safe Jaipur campaign

जयपुर। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने जमीन और प्लॉट पर अवैध कब्जा करने के मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया हैं। जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जपपुर (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि खोह नागोरियान थाना पुलिस ने जमीन और प्लॉट पर अवैध कब्जा करवाने के मामले में आरोपी भगवान सिंह निवासी खोह नागोरियान, बालेस्टर मीना निवासी पालड़ी कानोता और मंथन मीणा निवासी जेडीए कॉलोनी मीना पालड़ी को गिरफ्तार  किया हैं।

इस संबंध में सिद्धार्थ नगर जगतपुरा हाल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी (पालड़ी मीना) निवासी रश्मि महर्षि ने मामला दर्ज करवाया था कि 15 दिसंबर को विद्यालय की छुट्टी होने के बाद शाम को विद्यालय में भवन दानदाता श्योजीराम बैरवा के पुत्र जगदीश नारायण बैरवा ने गुंडो को बुलाकर विद्यालय भवन का ताला तोड़कर अपने स्वयं का ताला लगाकर विद्यालय के नाम पर पेंट करवाकर स्वयं की निजी संपति विद्यालय भवन के बाहर लिखवा दिया।

जबकि श्योजीराम बैरवा ने अप्रेल 1988-89 में इस भवन को विद्यालय के लिए देना कर दिया था। श्योजीराम बैरवा की मौत हो चुकी है। उनका बेटे जगदीश नारायण बैरवा ने विद्यालय भवन में ताला लगाकर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। इससे छात्रों को पढ़ने में समस्या आ रही है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल करने के बाद आरोपी भगवान सिंह, मंथन और बालेस्टर को गिरफ्तार कर लिया। शेष फरार आरोपी जगदीश बैरवा की पुलिस तलाश कर रही है। आरोपी सरकारी संपत्ति पर अवैध रुप से कब्जा कर लोगों से पैसे वसूलने की नियत से मुख्य आरोपी जगदीश बैरवा से मिलीभगत कर सरकारी स्कूल पर ताला लगाकर स्कूल का नाम पोतकर उस पर निजी संपत्ति लिख देते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here