फर्जी रजिस्ट्री बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
134

जयपुर। जयपुर ग्रामीण की फुलेरा थाना पुलिस ने एक फर्जी रजिस्ट्री बनाने के मामले में फरार चल रहे दो हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार हो गया।

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि फुलेरा थाने में नोरतमल यादव निवासी श्योसिंहपुरा से फर्जी इकरारनामा कर एक लाख रुपए बदमाश राहुल प्रजापत ने ले लिए। राहुल प्रजापत ने इकरारनामा से पहले तैयार की हुई फर्जी रजिस्ट्री पीड़ित नोरतमल यादव को दे दी। फर्जी रजिस्ट्री की जानकारी मिलने पर पीड़ित ने थाने में शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की, लेकिन आरोपी फरार हो गया।

इससे बदमाश को पकड़ना मुश्किल हो रहा था। इस पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी रजनीश पूनिया के सुपरविजन में एक टीम बनाई गई। टीम ने आरोपित राहुल प्रजापत (30) गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया। इससे अन्य फर्जी रजिस्ट्रियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here