जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 47 लाख 50 हजार रुपए का माल हड़पने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित ने पीड़ित से पहले 25 लाख रुपए का माल मंगवाया। इसके मात्र 8 लाख 50 हजार रुपए दिए। इसके बाद जल्द भुगतान का आश्वासन देता रहा। पीड़ित को विश्वास में लेते हुए आरोपित ने दोबारा 31 लाख का माल मंगवा लिया। लेकिन राशि नहीं दी। बाद में फोन बंद कर लिया था। आरोपित के रकम नहीं देने पर पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को पकडा है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 47 लाख 50 हजार रुपए का माल हड़पने के मामले में राहुल हरितवाल (35) निवासी बागुहटी जिला उत्तर 24 परगना (कोलकाता) को जयपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित से चुराया गया माल भी बरामद किया है। गौरतलब है कि 25 अगस्त को परिवादी किशन पडलिया ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि उसकी डीएन पॉली पैक के नाम से रजिस्टर्ड फर्म है।
यह फर्म प्लास्टिक की स्ट्रेप बनाकर सप्लाई करती है। यह स्ट्रेप इंडस्ट्रियल पैकिंग में काम आती है। 3 महीने पहले उसके पास फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम सूर्य मोनी मिश्रा बताया। उसने कहा था कि उसकी फर्म को स्ट्रेप की रिक्वायरमेंट रहती है। हम आपकी कम्पनी से स्ट्रेप लेना चाहते हैं। इस पर पीड़ित और उसका पार्टनर जयपुर आए। पीड़ित ने आरोपी से जयपुर में मीटिंग कर 5 लाख रुपए का चेक लिया। साथ ही आगे काम करने के लिए 4 खाली चेक दिए और विश्वास दिलाया कि आप हमें माल भेजते रहो। आपको पूरा भुगतान मिल जाएगा।
पीड़ित ने आरोपी को पहले 25 लाख रुपए का माल भिजवाया, जिसमें से उसे मात्र 8 लाख 50 हजार रुपए मिले। इस पर आरोपी विश्वास दिलाता रहा कि जल्द ही आपको भुगतान कर दिया जाएगा। पीड़ित को विश्वास में लेते हुए आरोपी ने 31 लाख का माल जून 2025 में और मंगा लिया। इसके बाद से उसने फोन बंद कर लिया।
इस पर पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। जिस पर पुलिस टीम ने मुख्य सरगना राहुल हरितवाल की तलाश के लिए जयपुर, दिल्ली, कोलकाता आदि स्थानों पर दबिश दी। टीम के सदस्यों ने सफलता हासिल करते हुए घटना में शामिल आरोपित को पकडा।




















