जयपुर। विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण और पोक्सो एक्ट मामले में आठ माह से फरार दस हजार रुपये के इनामी आरोपी को धर-दबोचा है। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपित शातिर किस्म का है। जो पुलिस से बचने के लिए स्वयं के फोन,फेसबुक आईडी और अन्य सोशल अकाउंट बंद कर लिए थे। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा ने बताया कि विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण और पोक्सो एक्ट मामले में आठ माह से फरार दस हजार रुपये का इनामी आरोपी आदित्य कुमावत निवासी जसवंत नगर जिला इटावा (उत्तर प्रदेश) हाल हरमाड़ा जयपुर को गिरफ्तार किया है।
आरोपित आदित्य ने दो लड़कियों का एक साथ अपहरण किया था। जिसमें एक बालिग और दूसरी नाबालिग थी। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने तकनीकी की मदद से पकड़ा है।




















